कानपुर:छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University) में सेमेस्टर परीक्षाएं दो घंटे की होंगी. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अफसरों ने यह फैसला करते हुए, विवि की वेबसाइट पर परीक्षा शेड्यूल को जारी कर दिया है. पहले परीक्षाएं तीन घंटे की कराई जाती थी, लेकिन अब सवालों की संख्या कम करते हुए परीक्षाओं की अवधि को दो घंटे का रखा गया है.
वहीं, अब कानपुर विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं 10 के स्थान पर 20 जनवरी से होंगी. सभी छात्र-छात्राएं विवि की वेबसाइट से जानकारी हासिल कर सकते हैं. एक ओर कैंपस में संचालित सभी पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं जहां 20 जनवरी से होंगी. वहीं, महाविद्यालयों में स्नातक, परास्नातक के अलावा बीबीए, बीसीए, एलएलबी, बीएएलएलबी आदि अन्य पाठ्यक्रमों का विस्तृत शेड्यूल जारी किया गया है.