कानपुर: पेट्रोल के बढ़ते दामों ने एक बुजुर्ग को इस कदर चिंता में डाल दिया कि उन्होंने अपनी पुरानी बाइक को ई बाइक में परिवर्तित करने की ठान ली. जब उन्होंने शुरूआत की तो ढेरों मुश्किलें आईं. कड़ी मशक्कत के बाद आखिर उन्हें सफलता मिल ही गई. उन्होंने ई बाइक बना ली.
जी हां, हम बात कर रहे हैं बर्रा 2 निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग अवध कुमार पांडेय के बारे में. बीते दिनों पेट्रोल के बढ़ते दामों ने उन्हें चिंता में डाल दिया था. इसके बाद उन्होंने अपनी पुरानी बाइक को ई बाइक में परिवर्तित करने की ठान ली. फील्ड गन फैक्ट्री से रिटायर अवध कुमार पांडेय ने जब ई बाइक का निर्माण शुरू किया तो परिवार ने नाराजगी जताई. फिर भी वह अपने इरादे से डिगे नहीं.
वह निरंतर अपनी ई बाइक को बनाने में जुटे रहे. बाजार से कम हॉर्स पॉवर की बैटरी लाकर बाइक में फिट की और कुछ अन्य तकनीकी बदलाव किए. ई बाइक तैयार करने में करीब दो महीने लगे. जब यह बनकर तैयार हुई तो वह भी हैरत में पड़ गए. उनकी ई बाइक सड़क पर दौड़ने लगी तो उन्हें बेहद खुशी हुई.