कानपुर: कहने को भले ही योगी सरकार में खूब काम हो रहे हैं, मगर जब शनिवार को समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने इंदिरा नगर स्थित राजकीय छात्रावास का निरीक्षण किया तो वहां की व्यवस्थाओं को देख वो नाराज हो गए. साथ ही उन्होंने मौके पर छात्र-छात्राओं से बात भी की. इस दौरान छात्रों ने उन्हें बताया कि स्थानीय अफसर छात्रावास पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं. वहीं, एक छात्रा ने तो पूर्व समाज कल्याण अधिकारी पर ही कई गंभीर आरोप लगाए और उनकी शिकायत की.
वहीं, छात्रों से बातचीत के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए मंत्री असीम अरुण ने कहा कि छात्रों ने उनसे उनके मेस की व्यवस्था को बेहतर करने की बात कही. जिसके बाद उन्होंने अधीनस्थ अफसरों को इस बाबत निर्देश दिए हैं. आगे उन्होंने कहा कि अब छात्रों को छात्रावास में इंटरनेट समेत कई अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी. छात्र अगर अभ्युदय योजना के तहत सिविल सेवा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं तो उन्हें यह सहूलियत भी दी जाएगी.