उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

छात्रावास में अव्यवस्थाओं को देख नाराज हुए मंत्री असीम अरुण ने कही ये बड़ी बात...

By

Published : Apr 17, 2022, 2:16 PM IST

समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने इंदिरा नगर स्थित राजकीय छात्रावास का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने निरीक्षण के बाद छात्रों से बात की और उनकी समस्याओं सुना.

Inspection of aseem arun  Kanpur latest news  etv bharat up news  मंत्री असीम अरुण  Minister Aseem Arun  समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण  राजकीय छात्रावास का निरीक्षण  राजकीय छात्रावास का निरीक्षण
Inspection of aseem arun Kanpur latest news etv bharat up news मंत्री असीम अरुण Minister Aseem Arun समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण राजकीय छात्रावास का निरीक्षण राजकीय छात्रावास का निरीक्षण

कानपुर: कहने को भले ही योगी सरकार में खूब काम हो रहे हैं, मगर जब शनिवार को समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने इंदिरा नगर स्थित राजकीय छात्रावास का निरीक्षण किया तो वहां की व्यवस्थाओं को देख वो नाराज हो गए. साथ ही उन्होंने मौके पर छात्र-छात्राओं से बात भी की. इस दौरान छात्रों ने उन्हें बताया कि स्थानीय अफसर छात्रावास पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं. वहीं, एक छात्रा ने तो पूर्व समाज कल्याण अधिकारी पर ही कई गंभीर आरोप लगाए और उनकी शिकायत की.

वहीं, छात्रों से बातचीत के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए मंत्री असीम अरुण ने कहा कि छात्रों ने उनसे उनके मेस की व्यवस्था को बेहतर करने की बात कही. जिसके बाद उन्होंने अधीनस्थ अफसरों को इस बाबत निर्देश दिए हैं. आगे उन्होंने कहा कि अब छात्रों को छात्रावास में इंटरनेट समेत कई अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी. छात्र अगर अभ्युदय योजना के तहत सिविल सेवा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं तो उन्हें यह सहूलियत भी दी जाएगी.

राजकीय छात्रावास का निरीक्षण

इसे भी पढ़ें - योगी 2.0 में CM के बड़े फैसले, जानिए क्या हुए फैसले और कार्रवाई

इसके अलावा उन्होंने छात्रों से कहा कि अगर किसी तरह की परेशानी होती है तो छात्र सीधे उनसे ट्विटर के जरिए संपर्क कर सकते हैं. वहीं, अगर संबंधित अधिकारी के खिलाफ लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अफसर बीबीजीटीएस मूर्ति, संजीव पाठक, जगदीश तिवारी, अक्षय द्विवेदी, रचित पाठक आदि मौजूद थे.समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने अपनी निरीक्षण संबंधी गतिविधियों को फौरन अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि विभाग से जुड़ी सभी गतिविधियों को वह लगातार पोस्ट करते रहते हैं. अगर कोई आमजन अपनी परेशानी उन्हें बताना चाहता है तो वह ट्विटर पर बता सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details