कानपुर: अयोध्या फैसला आने के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं इसका जायजा लेने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के एसपी मनोज कुमार झा सोमवार को अचानक कानपुर पहुंचे. एसपी ने आरपीएफ के साथ कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया.
कानपुर: रेलवे स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान - kanpur latest news
उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेलवे स्टेशन पर जीआरपीएफ और आरपीएफ के साथ उत्तर मध्य रेलवे के एसपी मनोज कुमार झा ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इसके तहत रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की गई.
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया.
सुरक्षा व्यवस्था के तहत चलाया चेकिंग अभियान
- अयोध्या फैसला आने के बाद पूरे देश में अलर्ट जारी है.
- उत्तर मध्य रेलवे के एसपी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर लाखों की संख्या में लोग चलते हैं और यह आतंकवादी घटनाओं के लिए सॉफ्ट टारगेट होता है.
- सतर्कता बरतते हुए जीआरपीएफ और आरपीएफ के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया.
- रेलवे की पटरियों पर भी सेक्शन्स बनाकर उन पर भी चेकिंग की गई.