कानपुर :जिले में शुक्रवार को विकास कार्यों का शिलान्यास करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद की सुरक्षा में बड़ी चूक नजर आई. केशव मौर्य का हेलीकॉप्टर हैलीपैड पर लैंड होने के बाद वो जब गार्ड ऑफ ऑनर लेने पहुंचे, ठीक उसी समय एक युवक अपने हाथ मे काला झंडा लेकर उनके हेलीकॉप्टर के पास पहुंच गया. यह देखकर सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए. पुलिसकर्मियों ने उस युवक को हिरासत में ले लिया. युवक अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहा था.
जब अमर बहादुर यादव नामक समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता सुरक्षा घेरे को भेदते हुए हेलीपैड पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पास पहुंच कर काले झंडे दिखाने लगा, तो आनन-फानन में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसको दबोच लिया. युवक को पहले ग्राउंड से बाहर लाया गया और फिर उसको पुलिस की जीप में बैठाकर नौबस्ता थाने ले जाया गया. बता दें कि नौबस्ता के एक इंटर कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित सड़कों के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. डिप्टी सीएम की सुरक्षा में चूक की शिकायत बीजेपी के नेताओं ने एसपी साउथ दीपक भूकर से की. एसपी ने मौके पर ड्यूटी में तैनात सिपाहियों को लापरवाही के लिए फटकार लगाई.
पुलिस ने की शांति भंग करने की कार्रवाई