कानपुर: जिले के बाबू पुरवा की एक ज्वेलरी शॉप में गार्ड की नौकरी करने वाले गार्ड ने रविवार रात अपने घर में खुद को गोली मार ली. परेशानी के चलते बीते रविवार रात दुनाली बंदूक से सिर में गोली मार ली. पुलिस ने जिले के हैलट अस्पताल भेजा. जहां देर रात उनकी मौत हो गई. परिजनों ने घटना को हादसा बताया है.
जिले के बाबू पुरवा के एनएलसी कॉलोनी निवासी कृष्णकांत तिवारी किदवई नगर के 40 दुकान स्थित ओम ज्वेलर्स में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे. उनके परिवार में रिटायर्ड पिता रामेश्वर तिवारी उनकी पत्नी संध्या और दो बेटे वैभव और अनुभव तिवारी रहते हैं. वहीं परिजनों ने बताया कि कुछ महीने पहले कृष्णकांत ने सुजात गंज के रहमत अली से ई-रिक्शा फाइनेंस पर लिया था. इसकी किस्त को लेकर विवाद चल रहा था. रहमत ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट लिखाई थी. तब से वह तनाव में थे.