उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिक्योरिटी गार्ड ने खुद को मारी गोली, अस्पताल में हुई मौत - कानपुर ताजा खबर

कानपुर के बाबू पुरवा की एक ज्वेलरी शॉप में गार्ड की नौकरी करने वाले व्यक्ति ने अपने घर में खुद को गोली मार ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने जिले के हैलट अस्पताल भेजा. जहां देर रात उनकी मौत हो गई. परिजनों ने घटना को हादसा बताया है.

सिक्योरिटी गार्ड ने खुद को मारी गोली
सिक्योरिटी गार्ड ने खुद को मारी गोली

By

Published : Mar 8, 2021, 11:35 AM IST

कानपुर: जिले के बाबू पुरवा की एक ज्वेलरी शॉप में गार्ड की नौकरी करने वाले गार्ड ने रविवार रात अपने घर में खुद को गोली मार ली. परेशानी के चलते बीते रविवार रात दुनाली बंदूक से सिर में गोली मार ली. पुलिस ने जिले के हैलट अस्पताल भेजा. जहां देर रात उनकी मौत हो गई. परिजनों ने घटना को हादसा बताया है.

सिक्योरिटी गार्ड ने खुद को मारी गोली

जिले के बाबू पुरवा के एनएलसी कॉलोनी निवासी कृष्णकांत तिवारी किदवई नगर के 40 दुकान स्थित ओम ज्वेलर्स में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे. उनके परिवार में रिटायर्ड पिता रामेश्वर तिवारी उनकी पत्नी संध्या और दो बेटे वैभव और अनुभव तिवारी रहते हैं. वहीं परिजनों ने बताया कि कुछ महीने पहले कृष्णकांत ने सुजात गंज के रहमत अली से ई-रिक्शा फाइनेंस पर लिया था. इसकी किस्त को लेकर विवाद चल रहा था. रहमत ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट लिखाई थी. तब से वह तनाव में थे.

इसे भी पढ़ें-कानपुर में ट्रॉला पलटने से छह लोगों की मौत, कई घायल

वहीं बीते रविवार रात 8 बजे ड्यूटी से लौटने के बाद कमरे में गए और बंदूक से सिर में गोली मार ली. परिजन उन्हें हैलट अस्पताल ले गए. जहां देर रात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी पत्नी संध्या का कहना है कि वह खाना बनाकर कमरे में आई तो पति बंदूक में फंसा कारतूस निकाल रहे थे, तभी गोली चली. थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि गार्ड कुछ दिन से परेशान था. शायद इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली. परिजनों के बयान दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details