कानपुर: महानगर शहर के पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गार्ड की दबंगों ने हत्या कर दी. परिजनों को जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जिले के नौबस्ता निवासी विष्णु गुप्ता सक्षम सिक्योरिटी का गार्ड था. परिवार में उसकी तीन बेटियां हैं. गार्ड की बेटी ज्योति गुप्ता ने बताया कि पिता की पन्द्रह दिन में शिफ्ट चेंज होती थी. बीते शुक्रवार की रात घर से ड्यूटी के लिए निकले थे. शनिवार की सुबह पुलिस द्वारा सूचना मिली कि पिता की मौत हो गई है. यह सुनते ही घर में कोहराम मच गया.
कानपुर में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या - कानपुर में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या
यूपी के कानपुर जिले में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि उसके साथियों ने उसकी किसी विवाद को लेकर हत्या की .
कानपुर में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या
फैक्ट्री पहुंचने पर पता चला कि ड्यूटी के दौरान उनकी हत्या कर दी गई है, जिसमें पता चला कि विवाद का कारण फैक्ट्री मालिक और कर्मचारियों के बीच बताया गया. इस घटना में शामिल अभिषेक वर्मा, मनोज कुमार, पंकज शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने मिलकर सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कर दी.