कानपुर: जिले में हॉटस्पॉट घोषित किए गए इलाकों की हर जरूरत पूरी करने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं. इसके लिए जिला प्रशासन ने प्रभावित थाना क्षेत्रों को 20 सेक्टरों में बांटा है और हर हिस्से में दो सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं. यह 24 घंटे आम लोगों की आवश्यकता का ख्याल रखेंगे.
जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि शहर व देहात में 13 हॉटस्पॉट है. यह हॉटस्पॉट बादशाही नाका, अनवरगंज, नौबस्ता, बाबूपुरवा, बजरिया, चमनगंज, बेगमगंज, कर्नलगंज, सजेती और घाटमपुर थाने के अंतर्गत आते हैं
कानपुर: हॉटस्पॉट इलाकों की हर जरूरत पूरी करेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट - कानपुर बना हॉटस्पॉट
यूपी के कानपुर में कई जगहों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. इन इलाकों में लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
कानपुर में हॉटस्पॉट
इन सभी थाना क्षेत्रों को दो-दो सेक्टर में बांटा गया है. प्रत्येक हिस्से में दो सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इनकी 12-12 घंटे की ड्यूटी होगी. डीएम ने बताया कि होम डिलीवरी और अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट जिम्मेदार होंगे. शारीरिक दूरी के मानक का पालन कराने की जिम्मेदारी भी इनकी होगी. पर्यवेक्षण के लिए पहले ही रेड जोन में जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.