कानपुरः महानगर में बिजली का ट्रांसफार्मर लगाने के विरोध में जमकर हंगामा हुआ. वहीं मामले में पैरवी करने पहुंचे भाजपा पार्षद और उनके समर्थकों ने थाने में जमकर हंगामा काटा. इस दौरान भाजपा पार्षद की थाना अध्यक्ष के साथ हाथापाई तक हो गई. इसके बाद पुलिस ने पार्षद और उसके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
चौबेपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले अमित तिवारी के घर के सामने ट्रांसफॉर्मर लग रहा था. अमित ने इसका विरोध करते हुए काम बंद करा दिया, जिसकी जानकारी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने चौबेपुर पुलिस को दी. सूचना पर चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और अमित को सरकारी काम में बाधा डालने के चलते थाने ले आई. इस पर नौबस्ता के बीजेपी पार्षद प्रशांत शुक्ला समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और थाने के अंदर हंगामा करना शुरू कर दिया. जब थानेदार ने इसका विरोध किया तो पार्षद ने अपने साथियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी.
भाजपा पार्षद पर केस दर्ज. बीजेपी पार्षद ने थानेदार के साथ मारपीट की. मामला बिगड़ने पर पुलिस ने पार्षद समेत 7 लोगों को हिरासत में ले लिया. जब इसकी जानकारी स्थानीय भाजपाइयों को हुई. तब सभी गांव के लोगों के साथ थाने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद एकबार फिर थाने में हंगामा शुरू हो गया. सूचना पर एसपी ग्रामीण प्रद्युमन सिंह और सीओ देवेन्द्र मिश्रा मौके पर पहुंचे. उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा देकर हंगामा कर रहे लोगों को शान्त कराया.
इसे भी पढ़ें-आपातकाल के वक्त 18 साल की उम्र में गए थे जेल, आज भी ताजा हैं यादें
मामले की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण प्रद्युमन सिंह ने बताया कि कानपुर के चौबेपुर थाने के ब्रह्म नगर में ट्रांसफार्मर लगने के विवाद में अमित तिवारी को थाने में लाकर समझाया बुझाया गया था और उन्हें फिर छोड़ दिया गया था. उसी संबंध में प्रशांत शुक्ला जो कानपुर नगर के नौबस्ता क्षेत्र से पार्षद अपने साथियों के साथ थाने पहुंचे थे. जिसकी थाना प्रभारी से झड़प हो गई. इस संबंध में सरकारी कार्य में बाधा सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. विवेचना के बाद उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.