उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब एक साथ मिलकर काम करेंगे सीएसजेएमयू और आइआइपीआर के विशेषज्ञ - कुलपति प्रो विनय पाठक

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर (सीएसजेएमयू) और भारतीय दलहन अनुसंंधान संस्थान (आइआइपीआर) के विशेषज्ञ एक साथ शोध कार्य करेंगे. दोनों के शोध विशेषज्ञों के बीच करार हो गया है.

etv bharat
सीएसजेएमयू और आइआइपीआर के वैज्ञानिक

By

Published : Jun 16, 2022, 12:53 PM IST

कानपुरःछत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर (सीएसजेएमयू) व भारतीय दलहन अनुसंंधान संस्थान (आइआइपीआर) के शोध विशेषज्ञों के बीच अब करार हो गया है. इस करार के तहत अब दोनों ही संस्थानों का अधिक फोकस छात्रों के शोध कार्यों पर होगा. इसमें आइआइपीआर के वरिष्ठ वैज्ञानिक भी छात्रों की मदद करेंगे. सीएसजेएमयू के कुलपति ने कहा कि हमें अब हर बार अलग तरह की रिसर्च करनी होगी, जिससे कि हम समाज हित में काम करने वाले लोगों की मदद कर सकें.

जानकारी के अनुसार, दलहन अनुसंंधान संस्थान के निदेशक डॉ. बंसा सिंह ने कहा कि उनकी संस्था के वैज्ञानिक और विषय-विशेषज्ञों द्वारा विवि (सीएसजेएमयू ) को शोध कार्यों पर पूरा सहयोग दिया जाएगा. इस पर सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने कहा कि अब हमें हमेशा अलग तरह की ही रिसर्च करनी होगी. जिस पर स्कूल ऑफ लाइफ साइसेंस और बायोटेक्नोलॉजी के निदेशक प्रो. नंदलाल ने कहा आगामी सत्र से शुरू होने वाले बीएससी हार्टिकल्चर व बीएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए अब विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम करना बहुत ही मददगार साबित होगा.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी हाउस अरेस्ट, नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत कई बड़े नेता भी नजरबंद

सीएसजेएमयू के नार्थ जोन में मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट आज से

छत्रपति शाहूजी महाराज विवि में गुरुवार से नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आज से शुरू हो गया है और यह 24 जून तक चलेगा. इसकी जानकारी विवि के क्रीड़ा सचिव आरपी सिंह ने दी. इस टूर्नामेंट में चंडीगढ़, नोएडा, प्रयागराज, मुरादाबाद, जिंद, मेरठ समेत कई अन्य शहरों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन सभी टीमों के खिलाड़ी बुधवार देर शाम ही विवि (सीएसजेएमयू ) पहुंच गए थे. क्रीड़ा सचिव ने बताया कि 16 जून को डीएवी ग्राउंड, एचबीटीयू ग्राउंड, यूनिवर्सिटी कैंपस स्टेडियम और अरमापुर स्टेट ग्राउंड में मैच कराए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details