उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सम-विषम फार्मूले के साथ शुरू हुए कानपुर के स्कूल - सम विषम फार्मूले के साथ शुरू हुए स्कूल

अनलॉक-5 की गाइडलाइन के तहत 9-12 तक के स्कूलों को खोल दिया गया है. वहीं यूपी के कानपुर में सम-विषम फार्मूले के साथ महानगर के स्कूल खोले गए हैं. अधिकतर स्कूलों में दो शिफ्टों में बच्चों को बुलाया जा रहा है.

खुले कानपुर के स्कूल.
खुले कानपुर के स्कूल.

By

Published : Oct 20, 2020, 1:15 PM IST

कानपुर:शासन के आदेश के बाद जिले में भी सोमवार से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल छात्र-छात्राओं के लिए खोल दिए गए हैं. बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्कूल संचालकों द्वारा सैनिटाइजेशन व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कराया जा रहा है. अधिकतर स्कूलों में दो शिफ्टों में बच्चों को बुलाया जा रहा है.

खुले कानपुर के स्कूल.
सम-विषम फार्मूला
सात माह बाद सोमवार से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को खोल दिया गया है. स्कूल सुबह 8:50 से दोपहर 3:20 तक दो पालियों में चलाए जा रहे हैं. स्कूल खोलने की अनुमति के बाद कानपुर के सीलिंग हाउस स्कूल में भी कोरोना प्रोटोकॉल की सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त देखी गई. वहीं इस स्कूल में सम-विषम रोल नंबर के हिसाब से छात्रों को क्लास रूम में पढ़ाया जा रहा है.

कोविड-19 प्रोटोकॉल का रखा गया पूरा ध्यान
पूरे स्कूल परिसर को सैनिटाइज करवाने के बाद ही स्टाफ को भीतर प्रवेश करने की अनुमति दी गयी है. स्कूल के भीतर प्रवेश करने से पहले सभी छात्रों के हाथों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग व ऑक्सीजन लेवल चेक करने के बाद ही उन्हें क्लास रूम में बैठने की अनुमति दी गई है.

ऐसा रहा सीटिंग अरेंजमेंट
अपने हाथों को सैनिटाइज करने व पूरा चेकअप करने के बाद जब छात्र अपने क्लास रूम में पहुंच रहे हैं, तो वहां पर उनको सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से बैठाया गया, जो टीचर बच्चों को पढ़ा रही हैं, वे भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखते हुए मास्क का इस्तेमाल कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details