कानपुर: आईआईटी कानपुर का भ्रमण करने पहुंचे स्कूली छात्र, सीखे इंजिनीरिंग के गुर - कानपुर खबर
आईआईटी कानपुर अपनी हीरक जयंती वर्ष बना रहा है. शनिवार को इसी के अंतर्गत नौंवी से बारहवीं तक के छात्र छात्राओं को परिसर में इंजीनियरिंग कर रहे छात्रों से तो संवाद करने का मौका मिला साथ ही संस्थान की विभिन्न विभागों का भ्रमण करने का मौका मिला.
आईआईटी कानपुर का भ्रमण करने पहुंचे स्कूली छात्र छात्रा
कानपुर:जिले में आईआईटी परिसर में स्कूली बच्चों को आईआईटी परिसर में जाने का मौका मिला साथ ही छात्रों से संवाद करने का मौका मिला. संस्थान में कैसे काम होता है. शोध कार्य किस तरह किए जाते हैं. यह सब सीखने और देखने का मौका स्कूली बच्चों को मिला. आईआईटी में माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 3 हजार छात्र-छात्राएं पहुंचे.
प्रोफेसर अभय करंदीकर डायरेक्टर आईआईटी कानपुर ने बताया कि साइंस साइड के बच्चों का सपना होता है कि वह आईआईटी से इंजीनियरिंग करें. आज संस्थान में आकर बच्चों ने यह होने वाली गतिविधियों को देखा निश्चित तौर पर भविष्य में इसका लाभ उन्हें उनकी पढ़ाई में मिलेगा. साथ ही साथ तमाम जानकारियां भी वह हासिल कर सकें.