उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुरः ठंड का कहर, 12वीं तक के स्कूल आज भी बंद - Kanpur news

यूपी के कानपुर में डीएम ने आदेश जारी कर ठंड के चलते 26 दिसंबर को स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. महानगर में कोहरे और गलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने ये निर्णय लिया है.

कानपुर में जबरदस्‍त शीत लहर
कानपुर में जबरदस्‍त शीत लहर

By

Published : Dec 26, 2019, 8:18 AM IST

कानपुरः पूरे उत्‍तर प्रदेश खासतौर पर कानपुर में जबरदस्‍त शीत लहर की चपेट में है. डीएम विजय विश्वास पंत ने शहर के सभी स्कूल दो दिन बंद रखने के आदेश दिए हैं. कड़ाके की ठंड को देखते हुए डिस्ट्रिक बेसिक एजूकेशन ऑफिसर प्रवीण मणि त्रिपाठी ने 19 और 20 दिसंबर को स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया था. जिला प्रशासन ने 12 तक के स्कूल-कॉलेज को 26 दिसंबर को बंद रखने का आदेश दिया है. जिन स्कूलों में प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल एग्जाम चल रहा है उन्हें बंद रखने की जरूरत नहीं है. परीक्षाएं अपने निर्धारित शेड्यूल से होंगी.

शीतलहर ने उत्तर भारत समेत पूरे उत्तर प्रदेश अपनी चपेट में ले रखा है, गलन भरी सर्दी से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. इन सबको देखते हुए राज्य के कई शहरों के जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है.

शहर में शीत लहर ने 58 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वर्ष 1971 के बाद पहली बार 25 दिसम्बर के दिन का न्यूनतम तापमान 4.6 पर डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. एक दिन पहले मंगलवार को न्यूनतम पारा 5.8 रिकार्ड किया गया था, यह भी अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान था. इसके अलावा नए साल के आगाज का जश्न भी कड़ाके की ठंड बीच मनाया जाएगा. न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक जाने का अनुमान है. 30 और 31 दिसंबर को बारिश के भी आसार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details