कानपुर: जिले में एक स्कूल प्रबंधक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि राम अवतार इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्रवण कुमार की क्षेत्र के ही लोगों से स्कूल को लेकर काफी समय से रंजिश चल रही थी, जिसके चलते दबंगों ने श्रवण कुमार को पहले गोली मारी और फिर कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पर एसएसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
- एसएसपी अनंत देव तिवारी का कहना है कि मृतक श्रवण मंदिर में हो रहे भंडारे में शामिल होने गए थे.
- मंदिर से वो अपने रिश्तेदार अनिल के साथ स्कूटी से वापस घर लौट रहे थे.
- श्रवण जब स्कूल के पास पहुंचे तो वहां पर धर्मेंद्र, अमित और संजय तीनों अभियुक्त खड़े थे.
- उन्होंने हवाई फायर करने के बाद धारदार हथियार से काटकर श्रवण की हत्या कर दी.
शक के आधार पर हुई हत्या
छानबीन में पता चला है कि मई के महीने में धर्मेंद्र व अमित के पिता ओम प्रकाश पाल का एक्सीडेंट हो गया था, जिनको हैलट अस्पताल में भर्ती कराने के चार दिन बाद उनकी मौत हो गई थी. धर्मेंद्र को शक था कि साजिश करके ओम प्रकाश का एक्सीडेंट करके उनकी हत्या का प्रयास किया गया था, जिसमें श्रवण पाल का हाथ बताया गया है.