उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: कुल्हाड़ी से काटकर स्कूल प्रबंधक की हत्या - स्कूल प्रबंधक की हत्या

यूपी के कानपुर में एक स्कूल प्रबंधक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है.

घटना की जानकारी देते एसएसपी.

By

Published : Oct 2, 2019, 10:42 PM IST

कानपुर: जिले में एक स्कूल प्रबंधक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि राम अवतार इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्रवण कुमार की क्षेत्र के ही लोगों से स्कूल को लेकर काफी समय से रंजिश चल रही थी, जिसके चलते दबंगों ने श्रवण कुमार को पहले गोली मारी और फिर कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पर एसएसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

घटना की जानकारी देते एसएसपी.
एसएसपी ने दी मामले की जानकारी
  • एसएसपी अनंत देव तिवारी का कहना है कि मृतक श्रवण मंदिर में हो रहे भंडारे में शामिल होने गए थे.
  • मंदिर से वो अपने रिश्तेदार अनिल के साथ स्कूटी से वापस घर लौट रहे थे.
  • श्रवण जब स्कूल के पास पहुंचे तो वहां पर धर्मेंद्र, अमित और संजय तीनों अभियुक्त खड़े थे.
  • उन्होंने हवाई फायर करने के बाद धारदार हथियार से काटकर श्रवण की हत्या कर दी.


शक के आधार पर हुई हत्या
छानबीन में पता चला है कि मई के महीने में धर्मेंद्र व अमित के पिता ओम प्रकाश पाल का एक्सीडेंट हो गया था, जिनको हैलट अस्पताल में भर्ती कराने के चार दिन बाद उनकी मौत हो गई थी. धर्मेंद्र को शक था कि साजिश करके ओम प्रकाश का एक्सीडेंट करके उनकी हत्या का प्रयास किया गया था, जिसमें श्रवण पाल का हाथ बताया गया है.

इसे भी पढ़ें:-कानपुर देहात: कन्नौज में अधिवक्ताओं से मारपीट का मामला पकड़ रहा तूल, धरने पर बैठे वकील

पुरानी रंजिश के चलते बदला लेने की नियत से इस घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक के रिश्तेदार को भी जान से मारने की कोशिश की गई थी, लेकिन वह बच गए. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की छह टीमों को लगाया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-अनंत देव तिवारी, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details