कानपुर: अब जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन हफ्ते में चार दिन चलेगी. वहीं भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 3 जोड़ी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बदले शेड्यूल से होगा. बता दें कि कोरोना काल में जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था.
जानें किन ट्रेनों का बदला शेड्यूल, हफ्ते में कितने दिन चलेगी जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन - कानपुर समाचार
संभलपुर से जम्मूतवी वाया कानपुर सेंट्रल होकर जाने वाली जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन अब हफ्ते में चार दिन चलेगी. वहीं भुवनेश्वर से नई दिल्ली जाने वाली 3 जोड़ी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बदले शेड्यूल से होगा.
जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन चलेगी हफ्ते में चार दिन
संभलपुर से जम्मूतवी वाया कानपुर सेंट्रल होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 08309 और 08310 स्पेशल ट्रेन सप्ताह में अब 4 दिन चलेगी. 11 जनवरी से 08309 नंबर गाड़ी हर सोमवार, मंगलवार,गुरुवार और शनिवार को संभलपुर से 11:00 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 1:10 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आएगी. जबकि वहीं दूसरे दिन दोपहर 2:10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 08310 स्पेशल ट्रेन 14 जनवरी से अगले आदेश तक जम्मू तवी से गुरुवार, शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को दोपहर 2:45 बजे चलकर दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर दोपहर 2:20 बजे आएगी. जबकि अगले दिन शाम 4:15 बजे संभलपुर पहुंचेगी.
बदले शेड्यूल से होगा तीन जोड़ी ट्रेनों का संचालन
वहीं भुवनेश्वर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 3 जोड़ी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बदले सेड्यूल से होगा. इन 3 जोड़ी ट्रेनों में एक ट्रेन सप्ताह में 1 दिन, दूसरी सप्ताह में 2 दिन, और तीसरी ट्रेन सप्ताह में 4 दिन चलाई जाती है. इन तीनों ही ट्रेनों का कानपुर सेंट्रल आने का समय 5:17 बजे था, लेकिन अब 4:40 बजे कानपुर सेंट्रल आ जाएगी.