उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुरः शराब बिक्री रोकने के लिए सांसद सत्यदेव पचौरी ने सीएम को लिखा पत्र

यूपी के कानपुर जिले में शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. सांसद सत्यदेव पचौरी ने रेड जोन में शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है.

kanpur news
बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी

By

Published : May 5, 2020, 9:14 PM IST

कानपुरःकानपुर महानगर के बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने शराब की दुकान खोलने के फैसले को उचित ना मानते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि रेड जोन वाले जिलों में शराब बिक्री पर रोक लगाई जाए. उन्होंने दुकानों पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया है.

मुख्यमंत्री के नाम पत्र.

पूरे देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. इसमें केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा जोन के हिसाब से कुछ छूट दी गई हैं. शराब की दुकानें रेड, ऑरेंज और ग्रीन तीनों जोन में खोलने की छूट दी गई है. केवल हॉटस्पॉट इलाकों में दुकानें बंद रहेंगी. बाकी हर जगह शराब की दुकानें खुलेंगी. सोमवार को शराब की दुकानें खुलने के बाद ऐसी तस्वीरें सामने आई, जिनसे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी नजर आया.

सोमवार को शराब की दुकानें खुलने के बाद लोगों की लंबी-लंबी लाइन शराब दुकानों के सामने दिखाई दीं. इसके बाद कई लोगों ने शराब की दुकानों को बंद करने के लिए आवाज भी उठाई. कई लोग सोशल मीडिया के माध्यम से तो, कुछ अलग तरीकों से सरकार के इस फैसले की निंदा करते हुए नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details