उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने 6.45 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

यूपी के कानपुर जिले से विधायक कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने जनपद में 6 करोड़ 45 लाख की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट मंत्री ने विधानसभा में आने वाले क्षेत्रों के विकास के लिए सूडा से धनराशि आवंटित करवाई.

By

Published : Sep 28, 2020, 2:11 AM IST

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने परियोजनाओं का किया शिलान्यास.
कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने परियोजनाओं का किया शिलान्यास.

कानपुर:महाराजपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में लंबित विकास की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम क्षेत्र से विधायक सतीश महाना कर रहे हैं. प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने विकास कार्यों को लेकर सूडा डिपार्टमेंट से लगभग 6 करोड़ 45 लाख रुपया आवंटित कराया है.

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने परियोजनाओं का किया शिलान्यास.

बता दें कि महाराजपुर विधानसभा कानपुर जनपद की सबसे बड़ी विधानसभा है और यहां से सतीश महाना कई बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं. मंत्री सतीश महाना ने जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस विधानसभा में आने वाले क्षेत्रों के विकास के लिए सूडा से धनराशि आवंटित करवाई है.

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद विकास कार्यों का शिलान्यास किया. दरअसल, कुछ दिन पहले मंत्री सतीश महाना कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. इसके चलते उन्होंने खुद को लखनऊ में क्वारंटाइन कर लिया था. वहीं कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंत्री सतीश महाना शिलान्यास कार्यक्रमों में शामिल हुए.

सतीश महाना के प्रतिनिधि राकेश तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सूडा विभाग से धनराशि आवंटित कराई गई है. इससे महाराजपुर विधानसभा क्षेत्रो में गलियों का निर्माण कराया जाएगा, जिसका सीधा लाभ जनता को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details