उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी की राजनीति का क्लोज चैप्टर हो चुकी हैं मायावती: सतीश महाना - मायावती

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सतीश महाना एक कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने मायावती को राजनीति का क्लोज चैप्टर बताया.

etv bharat
सतीश महाना

By

Published : Jan 14, 2020, 5:45 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना कानपुर के झकरकटी अंतरराज्यीय बस अड्डे पर एक कार्यक्रम में पहुंचे. यहां कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने मीडिया से बात करते हुए मायावती को राजनीति का क्लोज चैप्टर बताया.

सतीश महाना ने मायावती को बताया क्लोज चैप्टर.

मायावती पर साधा निशाना

  • कानपुर के झकरकटी एक कार्यक्रम में पहुंचे थे सतीश महाना.
  • मायावती पर निशाना साधते हुए उन्हें राजनीति क्लोज चैप्टर बताया.
  • मायावती अपना नाम बनाए रखने के लिए इस तरह की बयानबाजी करती हैं.

इसे भी पढ़ें-ईटीवी भारत से खास बातचीत में जेएनयू कुलपति का इस्तीफा देने से इनकार

सीएए पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा कि जो लोग देश में अस्थिरता फैलाना चाहते हैं, वो ऐसा कर रहे हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे जिन हिन्दुओं के साथ अत्याचार हो रहा है, उनको नागरिकता देने के लिए कानून बनाया गया है. जिनके पास कोई मुद्दा और कोई आधार नहीं है, जिनको जनता ने नाकार दिया है वो ही सीएए को लेकर भ्रम फैला रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details