कानपुर : संजीत अपहरण हत्याकांड के कबूलनामे के बाद जैसे-जैसे समय बढ़ता जा रहा है, हत्या को लेकर अनसुलझे पहलू सामने आ रहे हैं. जिसके पीछे की मुख्य वजह है, संजीत के हत्यारोपियों द्वारा हत्या किए जाने की बात को स्वीकार करना. लेकिन अब तक संजीत की लाश का न मिलना, जो अब पुलिस को हर पहलू को संदेह की तरफ मोड़ते चले जा रहें हैं.
जिसके चलते अब मृतक संजीत की बहन रुचि ने यह कह दिया है कि उसके भाई की हत्या ही नहीं हुई है. यानी संजीत मारा ही नहीं गया है, यह है परिवार का कहना.