उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संजीत अपहरण हत्याकांड: निलंबित सीओ को पूरे मामले में संजीत की बहन पर था शक

संजीत अपहरण और हत्याकांड में निलंबित किए गए गोविंदनगर सीओ मनोज गुप्ता ने उसकी बहन रुचि का हाथ होना बताया था. सीओ की इस बात से पूरा परिवार सदमे में आ गया था. इसका खुलासा लखनऊ में ज्वाइंट कमिश्नर अपराध एवं मुख्यालय के समक्ष दर्ज कराए गए संजीत के पिता के बयान से हुआ है.

निलंबित सीओ को पूरे मामले में संजीत की बहन पर था शक
निलंबित सीओ को पूरे मामले में संजीत की बहन पर था शक

By

Published : Mar 10, 2021, 1:41 PM IST

कानपुर: जिले के चर्चित संजीत अपहरण और हत्याकांड मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है. जिसमें निलंबित किए गए गोविंद नगर सीओ मनोज गुप्ता ने संजीत की बहन रुचि का संजीत के अपहरण और हत्या में हाथ होना बताया था. इसका खुलासा ज्वाइंट कमिश्नर अपराध एवं मुख्यालय के समक्ष दर्ज कराए गए संजीत के पिता के बयान से हुआ है.

मामले की जांच कर रहे ज्वाइंट कमिश्नर अपराध एवं मुख्यालय नीलाब्जा चौधरी
संजीत के अगवा होने के बाद अधिकारियों को जानकारी दिए बिना फिरौती दिलाने का कदम उठाने से लेकर पूरे मामले में बरती गई लापरवाही की जांच ज्वाइंट कमिश्नर अपराध एवं मुख्यालय नीलाब्जा चौधरी कर रहे हैं. संजीत के पिता चमन सिंह को छोड़कर वर्तमान बर्रा इंस्पेक्टर हरमीत सिंह और निलंबित सीओ मनोज कुमार गुप्ता के साथ-साथ नकली नोट बेचने वाले दुकानदार के बयान 25 जनवरी को दर्ज किए गए थे. दोबारा नोटिस भेजे जाने पर संजीत के पिता चमन व निलंबित सीओ दुबारा अपने बयान दर्ज कराने ज्वाइंट कमिश्नर के सामने पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें-कानपुर देहात में तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से 2 किसानों की मौत

संजीत के पिता ने बताया कि सीओ ने उनके बेटे को खोजने में लापरवाही बरती और बेटी पर ही शक करना शुरू कर दिया था. ज्वाइंट कमिश्नर ने मनोज गुप्ता से सच्चाई पूछी तो उन्होंने संजीत के पिता की बात पर सहमति जताई. सीओ ने बताया कि उनकी पीड़ित परिवार से चार से पांच बार मुलाकात हुई थी, जिसके आधार पर मैंने यह बात कही थी. वहीं फिरौती वाली बात पर सीओ ने बताया कि अपहर्ताओं को फिरौती की रकम देने से पहले ही उनका ट्रांसफर हो चुका था. ज्वाइंट कमिश्नर ने बयान दर्ज करने के बाद रिपोर्ट शासन को भेजने की बात कही है. यह बात संजीत के पिता ने कानपुर आकर बताइए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details