उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर: ऑडियो-वीडियो वायरल होने पर संजीत के पिता बोले- मेरा दिमागी संतुलन ठीक नहीं

By

Published : Jul 27, 2020, 3:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में संजीत यादव की हत्या के बाद पीड़ित परिवार का रोजाना कभी ऑडियो तो कभी-कभी वीडियो वायरल हो रहा है. जब ईटीवी भारत ने इस बारे में संजीत के पिता से बात की तो उन्होंने कहा कि उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है.

संजीत यादव के पिता
संजीत यादव के पिता

कानपुर: संजीत यादव अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी तो कर ली है, लेकिन 30 लाख की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझा पाई है. जिन अपराधियों ने संजीत को अगवा कर उसकी हत्या की थी, उन्होंने भी हत्या करने की बात कबूल कर ली है, लेकिन अभी तक रुपये वाली बात नहीं कबूली है. पकड़े गए अपराधियों का कहना था कि उन्हें कोई रुपये मिले ही नहीं क्योंकि जब वह फिरौती की रकम लेने गए थे तो पुलिस को देखकर वहां से भाग गए थे. अब सवाल ये है कि आखिर 30 लाख रुपये कहां गए. पीड़ित परिवार का रोजाना कभी ऑडियो वायरल हो रहा है, तो कभी वीडियो. इस पर संजीत के पिता का कहना है कि उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है.

जानकारी देते संजीत के पिता.

ऑडियो और वीडियो वायरल
संजीत यादव की अपहरण के बाद हत्या करने वाले अपराधियों को तो पुलिस ने जैसे-तैसे एक महीने बाद पकड़ लिया, लेकिन फिरौती में मांगी गई 30 लाख की रकम की गुत्थी कानपुर पुलिस अब भी सुलझाने में असफल है. वही संजीत के परिवार का कभी रुपये को लेकर वीडियो वायरल हो रहा है, तो कभी ऑडियो. रविवार को बर्रा इंस्पेक्टर रंजीत राय का संजीत के पिता के साथ एक ऑडियो वायरल हुआ था. कुछ दिन पहले ही संजीत के पूरे परिवार का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह 30 लाख रुपये न देने की बात कर रहे थे, लेकिन जब इस पर ईटीवी भारत ने उनके पिता से बात की तो उन्होंने बताया कि उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है. इसके लिए लखनऊ से जांच के भी आदेश कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details