उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर : 6 महीने बाद आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस - कानपुर डीएम

यूपी के कानपुर जिले के बाल भवन में 6 महीने के लंबे अंतराल के बाद संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इसमें कमिश्नर, जिलाधिकारी, आईजी और डीआईजी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं.

 6 महीने बाद आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस.
6 महीने बाद आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस.

By

Published : Sep 16, 2020, 2:38 PM IST

कानपुर :कोरोना महामारी के चलते पिछले लगभग 6 महीनों से आम जनमानस की सुरक्षा के चलते संपूर्ण समाधान दिवस पूरी तरह से बंद था. वहीं आज सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही फरियादियों ने इस समाधान दिवस में हिस्सा लेते हुए अपनी परेशानियों को आला अधिकारियों के सामने रखा.

जिला अधिकारी आलोक तिवारी ने बताया कि आज संपूर्ण समाधान दिवस पर आए हुए लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को सामने रखा है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर विभागों के कोई ना कोई मामले सामने आए हैं. नगर निगम और राजस्व विभागों के मामले लेकर भी लोग आए थे. जिनमें कुछ का तो निस्तारण कर दिया गया है. वहीं कुछ मामलों की जांच के लिए कहा गया है.

वहीं कानपुर के डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि फरियादी अपनी अपनी शिकायतों को लेकर आए थे. हालांकि आज पहला दिन था, फिर भी काफी लोग थे. उन्होंने कहा कि फिलहाल जो भी फरियादी अपनी शिकायत लेकर आए थे उनका निस्तारण कर दिया गया है. बाकी कुछ जांच के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details