कानपुर:जिले मेंबढ़ते अपराध को लेकरसमाजवादी युवजन सभा ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने लगातार बढ़ते अपराध को लेकर राज्यपाल के नाम एसीएम को ज्ञापन भी सौंपा.
कानपुर: बढ़ते अपराध को लेकर समाजवादी युवजन सभा का प्रदर्शन - कानपुर में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन
यूपी के कानपुर जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर समाजवादियों ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. समाजवादी युवजन सभा ने नौबस्ता चौराहे पर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया.
समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले 22 जून को लैब टेक्नीशियन संजीत यादव का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. जिसका पुलिस अभी तक सही से खुलासा नहीं कर पाई है. पुलिस का दावा है कि 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन पुलिस अभी तक संजीत के शव के साथ-साथ उसका मोबाइल फोन, बैग आदि चीजें बरामद नहीं कर सकी है. आज से 24 दिन पहले गोविंद नगर स्थित अंकित दुबे अपने घर से लापता हो गया था. जिसका भी अभी तक पुलिस पता नहीं कर पाई है.
लगातार बढ़ रहे अपराध से तंग आकर समाजवादियों ने आज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. समाजवादी युवजन सभा के उपाध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी ने समर्थकों के साथ नौबस्ता चौराहे पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही राज्यपाल को संबोधित एसीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा.