उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस मामले में समाजवादी पार्टी ने किया मौन प्रदर्शन, निकाला कैंडल मार्च - कानपुर में समाजवादी पार्टी का विरोध

हाथरस में युवती के साथ हुए गैंगरेप की घटना से राजनीतिक पार्टियों में उबाल है. हुई दिल दहला देने वाली घटना को लेकर कानपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मौन प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च निकाला.

कैंडल मार्च करते सपा कार्यकर्ता.
कैंडल मार्च करते सपा कार्यकर्ता.

By

Published : Oct 3, 2020, 11:57 AM IST

कानपुर: हाथरस गैंगरेप को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार शाम को शास्त्री नगर क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मौन प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने युवती को न्याय दिलाने की मांग के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की. बता दें कि लोग लगातार मामले के विरोध में कैंडल मार्च, पुतला दहन से अपना विरोध व्यक्त करते हुए युवती को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं राजनैतिक दल इस मामले में सरकार को घेर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.

दुष्कर्म के बाद युवती की हुई थी मौत

बता दें कि हाथरस जिले के चंदपा गांव में 14 सितंबर को 4 लोगों ने 19 साल की दलित युवती से कथित रूप से गैंगरेप किया था. जिसमें युवती को गंभीर चोटें आ गई थी. जिसके बाद दिल्ली में इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई थी. मंगलवार को पुलिस ने देर रात भारी पुलिस बल के साथ युवती का अंतिम संस्कार करा दिया था. जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ लिया.

डीएम और एसपी को हटाए सरकार

सपा नेता राम सिंह यादव ने कहा कि लगातार प्रदेश में कानून-व्यवस्था बद से बदत्तर होती जा रही हैं, सरकार सो रही है. आए दिन प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ दुराचार के मामले आ रहे हैं. सरकार इसको रोकने में पूरी तरह से विफल है. इसलिए हम हाथरस मामले में सरकार से डीएम और एसपी को हटाने की मांग करते हैं. सपा नेता ने हाथरस मामले में युवती को न्याय दिलाने की मांग के साथ दोषियों को फांसी देने की मांग की. साथ ही सरकार से कानून-व्यवस्था सुधारने की भी मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details