कानपुर: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को जिले के आगमन पर सपाइयों के गुस्से का सामना करना पड़ा. घाटमपुर के अज्योरी जाते समय सपाइयों ने डिप्टी सीएम को काले झंडे दिखाए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों और सपाइयों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.
कानपुर: सपाइयों ने डिप्टी CM के काफिले को दिखाया काला झंडा - घाटमपुर में सपा का विरोध-प्रदर्शन
कानपुर के दौरे पर मंगलवार को पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सपाइयों ने काले झंडे दिखाए. दरअसल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य घाटमपुर स्थित जनता महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे. उसी दौरान सपाइयों ने उन्हें काले झंडे दिखाकर विरोध जताया.
दरअसल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य घाटमपुर स्थित जनता महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे तभी घाटमपुर चौराहे पर सपा के पूर्व प्रदेश सचिव आमिर जैदी के नेतृत्व में कार्यकर्ता डीप्टी सीएम का विरोध करने लगे.
सपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाते हुए प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सपा कार्यकर्ता केशव प्रसाद मौर्य के काफिले को देखते ही सड़क के बीच आ गए और झंडे लहराते हुए विरोध करने लगे. हालांकि पहले से मुस्तैद पुलिस ने सपाइयों से झंडे छीन लिए.