उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इरफान को बचाने के लिए नए साल पर सपा करेगी सत्याग्रह का आगाज - गांधी प्रतिमा पर सत्याग्रह

सपा विधायक इरफान सोलंकी को जेल भेजे जाने के बाद अब समाजवादी पार्टी नए वर्ष से सत्याग्रह करने जा रही है. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने का कहना है कि इरफान को बचाने के लिए वह कार्यकर्ताओं के साथ वह सत्याग्रह करेंगे.

etv bharat
सपा विधायक इरफान सोलंकी

By

Published : Dec 26, 2022, 1:10 PM IST

सपा विधायक इरफान को बचाने के लिए करेंगे सत्याग्रह

कानपुर: सपा विधायक इरफान सोलंकी का मामला पूरे सूबे के अंदर बेहद चर्चा में है. अब इस मामले को लेकर नए साल से ठीक एक दिन पहले सपा की ओर से सत्याग्रह की शुरुआत होगी. कानपुर की आर्यनगर सीट से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ 31 दिसंबर से लेकर एक जनवरी तक फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा पर सत्याग्रह करेंगे. उनका कहना है, कि सपा विधायक को झूठा फंसाया गया है. वह पूरी तरह से बेगुनाह हैं. इस सरकार में सब मनमानी हो रही है. सरकार के जिम्मेदार जिसे चाहे उसे फंसा सकते हैं.

सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने बताया कि सत्याग्रह को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्याग्रह के संकेत दे दिए हैं. वह इरफान सोलंकी की मदद के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हालांकि, जब सपा विधायक से यह सवाल किया गया, कि बीते दिनों पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा जेल में इरफान सोलंकी से मुलाकात के बाद उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं, क्या कहना है आपका? इस सवाल के जवाब में बताया कि सरकार अत्याचार पर आमादा है. लूट, डकैती के मामलों में हमारा नाम लिख दिया जाएगा. सरकार हमारे कार्यकर्ताओं को संदेश दे रही है, कि अभी विधायक को जेल भेजा है, आगे सभी को जाना होगा. सरकार जान ले सपा की कार्यकर्ता बिल्कुल डरने वाले नहीं हैं. हम सत्याग्रह से संदेश देंगे, कि झूठों का मुंह काला होगा और सच्चों का बोलबाला होगा.

31 दिसंबर को सपा के सत्याग्रह कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी व प्रशासनिक अफसरों को मुंह चिढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं ने काले कौए के प्रतीकात्मक चिन्ह तैयार कराए हैं, जिन्हें धरनास्थल पर रखा जाएगा. इसी तरह झूठ बोले कौआ काटे..जैसे कई अन्य गाने भी बजाने की तैयारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details