उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर: पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी, सपाइयों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

By

Published : Jun 28, 2020, 5:37 PM IST

महानगर कानपुर में समाजवादी पार्टी खुलकर डीजल-पेट्रोल के बढ़े दामों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रही है. रविवार को समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर डमरू, मंजीरा बजाते हुए विरोध जाहिर किया. सपाइयों ने सरकार से महंगाई काबू में करने की मांंग की है.

kanpur news
कानपुर में समाजवादी युवजन सभा ने किया विरोध प्रदर्शन.

कानपुर:डीजल-पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन किए जा रहे हैं. ज्यादातर विपक्षी राजनीतिक दल केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं. इनमें अब समाजवादी पार्टी भी शामिल हो गई है. इस क्रम में समाजवादियों ने कानपुर में अनोखा प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर डमरू और मंजीरा बजाकर सरकार से बढ़े दामों को वापस लेने की मांग की.

एसएचओ को समाजवादियों ने सौंपा ज्ञापन

डीजल-पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों को लेकर विपक्षी दलों ने अब सड़क पर उतरकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कानपुर के यशोदा नगर से नौबस्ता चौराहे तक समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर डमरू, मंजीरा बजाते हुए नौबस्ता एसएचओ को एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते नजर आए.

समाजवादी युवजन सभा के नगर उपाध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी ने कहा कि सरकार जिस तरह से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रही है, उससे सरकार की मंशा साफ है कि वह आम लोगों के हित के बारे में नहीं सोच रही. सपाइयों का कहना है अगर सरकार जल्द ही बढ़े दामों को वापस नहीं लेती है, तो आंदोलन करने पर विवश होंगे. हाल ही समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने सवारियों के लिए फ्री रिक्शा चलाकर विरोध प्रदर्शन किया था.

वादों पर अमल कर महंगाई काबू में करे मोदी सरकार

इसी प्रकार शहर के अलग-अलग हिस्सों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलित हैं. हाल के दिनों में समाजवादी पार्टी ने केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार की सद्बुद्धि के लिए गंगा तट पर हवन-पूजन किया था. इस दौरान समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी कुलदीप सिंह यादव( प्रेमी) ने कहा था कि देश पहले ही कोरोना वायरस का दंश झेल रहा है. लोग आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं. ऐसे में डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाकर मोदी सरकार आम आदमी पर महंगाई का बोझ डाल रही है. यह गरीब जनता के हित के खिलाफ है. सरकार को अपने किए वादों पर अमल कर महंगाई को काबू में करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details