कानपुर:मौसम में अचानक हुए बदलाव के चलते जहां हल्की ठंडक ने शहर में दस्तक दे दी है, वहीं मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर का सियासी पारा फिर भी चढ़ा रहेगा. दरअसल, एक ओर जहां पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार की दोपहर 12.30 बजे कानपुर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी इसी वक्त शहर में मौजूद रहेंगे.
सपा और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अपने चर्चित नेताओं को चेहरा दिखाने की फुल तैयारी कर ली है. लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति बनाने में जुटे राजनीतिक दलों के लिए पूर्व सीएम व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है. शहर के सियासी गलियारों में अभी तक केवल यही चर्चा थी कि सीएम योगी 28 अक्टूबर को आएंगे और एक लाख से अधिक दलित वोटरों को रिझाएंगे. मगर, उससे पहले सपा और कांग्रेस ने शहर में संगठन को मजबूती देने के लिए पार्टी के अहम चेहरों को बुलाकर सियासी समीकरणों को एक बार फिर से उलझा दिया है.
कानपुर के किस कार्यक्रम में शामिल होंगे अखिलेश यादव: पूर्व सीएम अखिलेश यादव शहर के श्याम नगर स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में आल इंडिया यादव महासभा की ओर से आयोजित नेताजी मंडल महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद किसान बाबू सिंह यादव व दवा व्यापारी अमोलदीप के परिजनों से मिलकर राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म करने की कोशिश करेंगे.