उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी की 150 करोड़ रुपये की संपत्ति दो दिन में होगी जब्त - UP News

कानपुर पुलिस (Kanpur Police) के आला अफसरों ने संपत्ति की सूची तैयार करके कार्रवाई की पूरी योजना बना ली है. संपत्तियों के चिह्निकरण और मूल्यांकन का काम जारी है. सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) पर गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई.

Etv Bharat
सपा विधायक इरफान सोलंकी.

By

Published : Feb 8, 2023, 8:29 PM IST

सपा विधायक इरफान सोलंकी पर होने वाली कार्रवाई के बारे में बताते संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी.

कानपुर: सपा विधायक इरफान सोलंकी से जुड़ा मामला इन दिनों सुर्खियों में है. सपा विधायक कई मामलों में आरोपी होने के चलते महाराजगंज जेल में बंद हैं. अब कानपुर पुलिस सपा विधायक की करीब 150 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त करने की तैयारी मे है. संपत्ति के चिह्निकरण व मूल्यांकन का काम जारी है. कुछ संपत्तियां चिह्नित भी कर ली गई हैं. गैंगस्टर एक्ट के तहत होने वाली इस कवायद के अंतर्गत सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, इजरायल आटेवाला, शौकत पहलवान, मो.शरीफ की संपत्तियां चिह्नित हुई हैं. विधि के अनुसार सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

विधि के अनुरूप होगी कार्रवाई: संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि विधि के अनुसार कानपुर पुलिस संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई करेगी. दो दिन के अंदर इस काम की शुरुआत हो जाएगी. जो सामर्थ्य व शक्तियां पुलिस को दी गई हैं, उनके मुताबिक ही कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि चमनगंज, बेकनगंज, जाजमऊ समेत शहर के अन्य तमाम स्थानों पर सपा विधायक व उनके साथियों की संपत्ति मिली हैं.

सियासी गलियारों में इस मामले की चर्चा जोरों पर: चाहे सपा के नेता हों, या फिर भाजपा के, शहर के सियासी गलियारों में सपा विधायक की संपत्ति जब्त करने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर हैं. पुलिस की ओर से एक ओर जहां सपा विधायक पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर सपा नेता व कार्यकर्ता विधायक इरफान सोलंकी को निर्दोष सिद्ध करने की दिशा में काम कर रहे हैं.

महिला ने लगाया था आगजनी का आरोप: सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके भाई रिजवान सोलंकी पर जाजमऊ निवासी एक महिला ने आगजनी का आरोप लगाया था. उसके बाद सपा विधायक पर मुकदमा दर्ज हुआ और लगातार कई अन्य मामलों में पुलिस ने जाजमऊ, ग्वालटोली समेत अन्य थानों में मुकदमे दर्ज किए गए. सपा विधायक के भाई रिजवान सोलंकी पर भी मुकदमे दर्ज हैं. इस वजह से वह जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ेंः Facebook Director पुष्कर त्रिपाठी की मां के गहने गोरखपुर एयरपोर्ट से चोरी, तीन महीने बाद केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details