कानपुर: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कानपुर पुलिस ने मंगलवार को 20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर ली. थाना प्रभारी फीलखाना के नेतृत्व में पहुंची कई थानों की फोर्स ने सपा विधायक इरफान सोलंकी के स्वर्ण जयंती विहार स्थित प्लाट समेत कई अन्य संपत्तियों को अपने कब्जे में ले लिया. कब्जे में लेने से पहले बाकायदा मुनादी कराई गई. वहीं जब पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही थी तो ढोल की थाप की गूंज भी सुनाई देती रही. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सपा विधायक इरफान सोलंकी के चार प्लाटों को सीज कराने की कार्रवाई नियमानुसार की गई है. आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.
सपा विधायक महाराजगंज जेल में हैं बंद:सपा विधायक इरफान सोलंकी जहां महाराजगंज जेल में बंद हैं, वहीं सपा विधायक का भाई रिजवान सोलंकी कानपुर जेल में बंद है. सपा विधायक व उनके भाई पर जाजमऊ निवासी एक महिला ने आगजनी का आरोप लगाकर जाजमऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. उसके बाद से लगातार कई मामलों में सपा विधायक के खिलाफ ग्वालटोली व अन्य थानों में मुकदमे दर्ज हुए हैं. सपा विधायक ने हाईकोर्ट में कई बार अपनी जमानत के लिए याचिका दी. लेकिन, हर बार कोर्ट में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई.