कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में सोमवार को पूरी तरह बदले मौसम यानी तेज ठंडी हवाओं और बदली के बीच उस समय अचानक गर्माहट आ गई, जब छावनी बने कानपुर कोर्ट में हूटर बजाती पुलिस की गाड़ियों के रुकते ही सपा विधायक इरफान सोलंकी उसमें से उतरे. सपा विधायक के चेहरे पर हल्की मुस्कान थी. उतरते ही उन्होंने अपने समर्थक के सामने कहा, इंसाफ होकर रहेगा. सपा विधायक का जो कहने का अंदाज था, मानो वो बयां कर रहा हो कि वो निर्दोष हैं.
चार अलग-अलग मामलों में होनी है पेशी: कानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में चार अलग-अलग मामलों में सपा विधायक इरफान सोलंकी की पेशी होनी है. इनमें सबसे चर्चित मामला जाजमऊ थाना का है. जहां हुए आगजनी कांड में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान समेत कई अन्य के खिलाफ पिछ्ले साल मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके अलावा कानपुर पुलिस कमिशनरेट के आला अफसरों की ओर से सपा विधायक के खिलाफ फर्जी आधार कार्ड से विदेश यात्रा करने के मामले में भी मुकदमा हुआ था. सपा विधायक के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.