उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में सपा नेता की गोली मारकर हत्या - samajwadi party leader shot dead

कानपुर में कार सवार बदमाशों ने सपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. बाजार के बीचों-बीच हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

सपा नेता की गोली मारकर हत्या
सपा नेता की गोली मारकर हत्या

By

Published : Oct 2, 2021, 8:04 AM IST

Updated : Oct 2, 2021, 11:24 AM IST

कानपुर: कानपुर में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिन ही बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं शुक्रवार देर रात कार सवार सपा नेता ने अपनी ही पार्टी के सपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. बाजार के बीचों-बीच हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग घायल युवक को मोटरसाइकिल से लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी. आज सुबह दबिश देकर आरोपी को बर्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

शुक्रवार देर रात भरे बाजार में सपा नेता शिवेंद्र यादव ने अपनी ही पार्टी के सपा नेता हर्ष यादव को नशेबाजी के दौरान गोली मार दी. वहीं जब तक बर्रा पुलिस मौके पर पहुंची तब तक स्थानीय लोग हर्ष यादव को अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. हर्ष यादव समाजवादी पार्टी के ग्रामीण क्षेत्र के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष थे. वहीं, रात भर आरोपी शिवेंद्र यादव की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश देती रही. इस दौरान शिवेंद्र यादव की पत्नी को पुलिस ने उठा लिया. आज सुबह आरोपी शिवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. सपा नेता की हत्या के बाद युवक के घर पर सपा नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है.

जानकारी देते पुलिस कमिश्नर.

कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक और आरोपी दोनों ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता थे. वहीं हर्ष यादव और शिवेंद्र यादव के बीच नशेबाजी के चलते यह घटनाक्रम हुई. उन्होंने बताया कि आज सुबह दबिश देकर शिवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ कर रही है.

जानकारी देतीं डीएसपी साउथ.

यह भी पढ़ें:पुलिस के खिलाफ शिकायतों के लिए पैनल के बारे में सोच रहा था : सीजेआई

Last Updated : Oct 2, 2021, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details