कानपुर: एक ओर जहां सूबे में रामचरित मानस के विवाद को लेकर सपा कार्यालय के बाहर 'गर्व से कहो हम शूद्र हैं' लिखी होर्डिंग लगाकर सियासत को धार दी गई थी. ठीक उसी तर्ज पर शुक्रवार को कानपुर शहर में जुमा के दिन चमनगंज में सपा विधायक इरफान सोलंकी के समर्थन में होर्डिंग लग गई हैं. सपा विधायक के समर्थन में लिखा है- लोहा जितना तपता है, उतना ही ताकत भरता है, सोने को जितनी आग लगे उतना ही निखरता है.
इन होर्डिंग को लेकर शहर में कयासों का दौर शुरू हो गया है. सपा विधायक इरफान सोलंकी के समर्थन में लगी इस होर्डिंग के कई मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल गुरुवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी पेशी पर आए थे. उन्होंने महाराजगंज जेल वापस जाते समय भी शायरी पढ़ी थी- 'मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है.' उनके शायरी पढ़ने के अगले दिन ही इन होर्डिंग ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है.
क्या है पूरा मामला
कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी मौजूदा समय में महराजगंज जेल में बंद हैं. इरफान सोलंकी के ऊपर एक महिला ने जाजमऊ स्थित उसके घर पर आगजनी व तोड़फोड़ कर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाकर जाजमऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. उस मामले के बाद सपा विधायक शहर छोड़कर भाग गए थे. हालांकि, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों की सख्ती को देखते हुए सपा विधायक ने कुछ दिन पहले पुलिस आयुक्त के आवास पर सरेंडर कर दिया था. उसके बाद उन्हें कुछ दिन तक कानपुर जेल में रखा गया. लेकिन, जेल में विरोधी व समर्थकों के बीच टकराव की आशंका को भांपते हुए शासन के निर्देश पर सपा विधायक को महराजगंज जेल भेज दिया गया.