कानपुर : नगर निकाय चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने महापौर पद पर प्रत्याशी वंदना बाजपेई को तो कई दिनों पहले ही फाइनल कर दिया था, वहीं गुरुवार देर रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक शहर के 110 वार्डों में सपा ने पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह सौंप दिया. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, सपा नेता संजय लाठर, जिलाध्यक्ष फजल महमूद की मौजदूगी में विधानसभा वार पार्षद प्रत्याशियों को सिंबल दिया गया. कई वार्डों में इस बात की चर्चा रही कि जहां कुछ पार्षद प्रत्याशी सिंबल लेकर मुस्कुराते दिखे तो कई वार्डों में प्रत्याशियों के चेहरे लटक गए. अंदरखाने चर्चा है कि अभी तक सपा के साथ रहते हुए चुनाव लड़ने का मन बना लेने वाले पार्षद प्रत्याशी सिंबल न मिलने के बाद निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं.
पांच वार्डों में प्रत्याशी की घोषणा स्थगित करनी पड़ी : सपा कार्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारियों के सामने उस समय स्थिति असहज हो गई, जब पांच वार्डों में प्रत्याशियों की घोेषणा को स्थगित करना पड़ा. हालांकि, इस बात को लेकर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि 'सभी वार्डों में शुक्रवार तक सिंबल वितरण हो जाएगा. वहीं पार्टी के प्रवक्ता जावेद जमील ने कहा कि इस चुनाव में सपा कई वार्डों में समर्थन के साथ लड़ेगी.'