उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा बैराज पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने विधायकों संग लिया मैगी का आनंद, वीडियो वायरल - पूर्व सीएम अखिलेश यादव

कानपुर में गंगा बैराज पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने विधायकों संग मैगी का आनंद लिया. उनका यह वीडियो वायरल हो गया है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

गंगा बैराज पर अखिलेश यादव ने खाई मैगी.
गंगा बैराज पर अखिलेश यादव ने खाई मैगी.

By

Published : Dec 20, 2022, 8:32 AM IST

गंगा बैराज पर अखिलेश यादव ने खाई मैगी.

कानपुर: आपने घरों में छोटे बच्चों को दो मिनट के अंदर रेडी हो जाने वाली मैगी खाते तो खूब देखा-सुना होगा. लेकिन, सोमवार देर शाम कानपुर से लखनऊ जाते वक्त उसी मैगी का स्वाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लिया. कानपुर में सपा विधायक इरफान से जेल में और फिर सिविल लाइंस में सपा नेता पिंटू ठाकुर से मिलने के बाद पूर्व सीएम को बिठूर में एक कार्यकर्ता के घर जाना था.

वहां से जैसे ही अखिलेश यादव का काफिला गंगा बैराज के पास पहुंचा तो शहर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने पूर्व सीएम से कहा कि मनोज निषाद के यहां रुकिए और मैगी खा लीजिए. फिर क्या था, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गाड़ियां रुकवाईं और नीचे उतरकर खुद दुकान पर गए. फिर सर्दी के बीच विधायकों के साथ धुआं निकलती मैगी का स्वाद लिया. इस मौके पर अखिलेश यादव ने दुकानदार से पूछा, कितने सालों से मैगी की दुकान है तो दुकानदार ने बताया कि पिछले कई सालों से मैगी लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:भाजपा के और नजदीक आए राजभर, अटल फाउंडेशन की बैठक में पहुंचे, डिप्टी सीएम रहे मौजूद

लोगों को इसका नया स्वाद बहुत पसंद आता है. मैगी खाने के बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव लखनऊ के लिए रवाना हो गए. हालांकि, जितनी देर उन्होंने मैगी खाई, उतनी देर कार्यकर्ता उनकी फोटो खींचते रहे. अखिलेश यादव के इस अनूठे अंदाज की चर्चा पूरे शहर में होती रही और उनका वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल होता रहा. उनके साथ इस मौके पर छावनी विधायक मो. हसन रूमी, अतुल प्रधान, पूर्व विधायक सतीश निगम आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details