कानपुरः घाटमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का प्रचार अब अंतिम दौर में है. इस बीच सभी प्रत्याशी अपनी जीत के सुनिश्चित होने की बात कह रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी ने अपनी दावेदारी ठोकते हुए कहा कि उनका किसी से मुकाबला नहीं है.
मंत्री रह चुके हैं इंद्रजीत
पूर्व मंत्री कमल रानी वरुण के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. अब यहां पर उपचुनाव हो रहा है, जिस पर सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित होने की बात कह रहे हैं. सामाजवादी पार्टी से घाटमपुर के रण में ताल ठोक रहे 77 वर्षीय इंद्रजीत कोरी फतेहपुर जिले के चिल्ली गांव के रहने वाले हैं. 2012 में सपा की टिकट से विधानसभा पहुंच चुके हैं.
अनुभव का मिलेगा लाभ
इससे पहले किशनपुर सुरक्षित सीट से कई बार कांग्रेस की टिकट पर विधायक बनने के साथ ही नारायण दत्त तिवारी की सरकार में समाज कल्याण राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान इंद्रजीत कोरी ने बताया कि लंबे अनुभव के चलते जनता उन पर भरोसा जताएगी.