कानपुर: मंगलवार को कानपुर के बिल्हौर मैं दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई थी, जिसमें एक ट्रक में सवार 43 प्रवासी मजदूर में से 12 मजदूर घायल हो गए थे. जबकि एक बच्चे की मौत हो गई थी. कानपुर की सपा नेता रचना सिंह ने ट्विटर पर इस घटना से जुड़ी एक अफवाह फैला दी, जिसमें उन्होंने इस हादसे में 5 से 10 लोगों की मौत की बात कही.
कानपुर: सपा नेता रचना सिंह ने कानपुर सड़क हादसे को लेकर फैलाई अफवाह - uttar pradesh news
कानपुर में समाजवादी पार्टी की नेता रचना सिंह ने बिल्हौर सड़क हादसे को लेकर ट्विटर में एक अफवाह फैलाई, जिसमें उन्होंने 5 से 10 लोगों की मौत की बात कही है.
![कानपुर: सपा नेता रचना सिंह ने कानपुर सड़क हादसे को लेकर फैलाई अफवाह spread fake news on social media](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7296392-524-7296392-1590081301410.jpg)
सपा नेता रचना सिंह अक्सर विवादों से घिरी रहती
सपा नेता रचना सिंह अक्सर विवादों से घिरी रहती है. कुछ दिनों पहले लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए भी उन्हें देखा गया था. जहां यह सैकड़ों लोगों को इकट्ठा करके राशन बांट रही थी. वहीं एक बार फिर उनकी इस गैर जिम्मेदाराना हरकत से कई सवाल खड़े होते हैं.