उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2022: सलमान खुर्शीद ने कानपुर पहुंचकर ली अहम बैठक

यूपी के कानपुर में कांग्रेस ने एक बड़ी बैठक का आयोजन किया है. बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद भी शामिल हुए और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई.

सलमान खुर्शीद ने ली अहम बैठक
सलमान खुर्शीद ने ली अहम बैठक

By

Published : Aug 14, 2021, 8:01 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. चाहे समाजवादी पार्टी हो या बहुजन समाज पार्टी सभी तेजी के साथ चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं और रैलियां करने लगे हैं. इसी क्रम में अब कांग्रेस ने भी चुनावी रणनीति बनाने की शुरुआत कर दी है, जिसके लिए शनिवार को कानपुर में एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद पहुंचे और आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेसियों से चर्चा की.

सलमान खुर्शीद ने बताया कि कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है. इस बार वह जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी और जनता से ही घोषणा पत्र तैयार कराएगी. उन्होंने कहा कि जो जनता बोलेगी वही वह अपने घोषणापत्र में डालेंगे, ताकि जब जनता के पास यह घोषणा पत्र जाएगा तो जनता कहे कि यह सब तो हमारी मांगें थी, जिन्हे देखते हुए जनता हमें वोट देगी और हमारी सरकार बनेगी. अगर उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो वह इन सभी घोषणाओं को पूरा भी करेंगे.

सलमान खुर्शीद

बता दें कि कांग्रेस पार्टी की आज की बैठक मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव को देखते हुए रखी गई थी. जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी दिन प्रतिदिन अपना वजूद खोती जा रही है, इसे देखते हुए कांग्रेस ने जोर शोर से तैयारी की है, ताकि आगामी चुनाव में वह अच्छा प्रदर्शन कर सके. इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी, कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर समेत तमाम बड़े नेता इस बैठक में शामिल हुए. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने इस दौरान विरोधी पार्टियों को भी जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने भले ही कोरोना के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर अपनी पीठ थपथपाई हो, लेकिन जिस प्रकार से जनता बेहाल हुई है यह पूरी देश जानता है. कितने लोगों ने इलाज के अभाव में अपनी जान गंवाई है. उन्होंने कहा कि सरकार केवल खुद की पीठ थपथपा रही है. जमीनी स्तर पर जनता की समस्या पर किसी का ध्यान नहीं है.

कांग्रेस के बड़े नेता और कानपुर से सांसद रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के बैठक में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि श्री प्रकाश जायसवाल का कद बहुत बड़ा है. पार्टी की चुनाव समिति के 38 सदस्यों में उनको नहीं रखा गया है. पार्टी उनके ऊपर कोई और जिम्मेदारी डालना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details