उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेताओं ने थाने में जमकर किया हंगामा, पुलिस से की धक्का-मुक्की - भाजपा नेताओं का बर्रा थाने में हंगामा

कानपुर में सोमवार रात भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बर्रा थाने में जमकर हंगामा किया. बर्रा थाने की पुलिस की कार्यशैली पर कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए. वहीं, इस मामले की जांच एसीपी नौबस्ता को सौंप दी गई है.

भाजपा नेताओं ने थाने में जमकर किया हंगामा
भाजपा नेताओं ने थाने में जमकर किया हंगामा

By

Published : Jun 13, 2023, 1:23 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 5:50 PM IST

भाजपा नेताओं ने थाने में जमकर किया हंगामा

कानपुर:महानगर के साउथ में बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार रात में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कार्यकर्ता के ऊपर एकतरफा बर्रा पुलिस ने कार्रवाई की है. थाने में बैठकर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और जय श्रीराम के नारे लगाए.

बता दें कि किसी बात को लेकर शशांक द्विवेदी और शोभित दीक्षित का आपस में झगड़ा हो गया था. शोभित दीक्षित भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है. वहीं, दोनों पक्षों का बर्रा थाने में समझौता हो गया था. लेकिन, शोभित दीक्षित ने अपने कुछ साथियों के साथ 5 जून को शशांक द्विवेदी को दोबारा इतना मारा कि उसके हाथ में फैक्चर हो गया. शशांक द्विवेदी बर्रा थाने शिकायत लेकर पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और तहरीर के आधार पर उसका मुकदमा पंजीकृत कर लिया. इसी बात से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नाराज हो गए और सोमवार रात को बर्रा थाने का घेराव कर हंगामा किया.

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पर मुकदमा लिखने के बाद भाजपा नेता राकेश तिवारी और युवा मोर्चा के अध्यक्ष अंकित गुप्ता के साथ कई कार्यकर्ताओं ने बर्रा थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान बर्रा थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से कार्यकर्ता की झड़प भी हुई. वहीं, इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी ने भी अपने अकाउंट से पूरे मामले को ट्वीट किया है.

इस मामले में एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा थाने में हंगामा किया गया. इसकी पूरी जांच एसीपी नौबस्ता संतोष सिंह को सौंप दी गई है. वहीं, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि थाने में जो धरना प्रदर्शन किया गया है, इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं, पुलिस के साथ जो धक्का-मुक्की की गई है, थाने में लगे कैमरे में कैद हो गई है. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:फिरोजाबाद में पुलिस मुठभेड़, पुलिसकर्मी बनकर जालसाजी करने वाला गिरफ्तार

Last Updated : Jun 13, 2023, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details