उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव में हुई गड़बड़ी - लॉयर्स एसोसिएशन

यूपी के कानपुर में गुरुवार को लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव को लेकर मतदान हुआ. इस चुनाव में 20 पदों के लिए कुल 5759 मतदाताओं को वोटिंग करनी थी. चुनाव के दौरान तीन बजे के बाद से ही अचानक वकीलों ने वोटिंग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद वोटिंग बंद करनी पड़ी.

लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव में हुई गड़बड़ी
लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव में हुई गड़बड़ी

By

Published : Nov 20, 2020, 6:39 AM IST

कानपुर: जिले की कचहरी में गुरुवार को लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव को लेकर मतदान हुआ. लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव को लेकर हुए मतदान के लिए सभी तैयारियां पहले ही कर ली गई थीं. मतदान स्थल के साथ-साथ बाहर सीसीटीवी कैमरों से सब पर नजर रखी जा रही थी. इस बार सीधे बूथ पर जाकर सीओपी कार्ड दिखाने पर ही अधिवक्ता वोट डाल पा रहे थे. इस दौरान 3:00 बजे के बाद से ही अचानक वकीलों ने वोटिंग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद कोई भी अधिवक्ता वोट नहीं डाल पाया और पोलिंग बूथ बंद कर दिए गए.

इस चुनाव में 20 पदों के लिए कुल 5759 मतदाताओं को फैसला करना था. चुनाव को लेकर लॉयर्स एसोसिएशन की एल्डर्स कमेटी ने सख्त नियम बनाए थे. जिसमें मतदान स्थल के 50 मीटर दायरे में कोई प्रत्याशी वोट नहीं मांग पाएगा. वहीं 200 मीटर दायरे में कोई बैनर पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे. साथ ही कोई भी प्रत्याशी पेन, डायरी, कैलेंडर आदि जैसे उपहारों को नहीं देगा, लेकिन लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव में यह सब कुछ देखने को मिला. साथ ही सारे नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

वहीं वोटिंग के दौरान महामंत्री पद पर चुनाव लड़ रहे पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि सुबह से लेकर तीन बजे तक चुनाव ठीक चल रहा था, जिसके बाद अचानक वोटिंग प्रक्रिया में गड़बड़ी देखने को मिली. जिस पर अधिवक्ताओं द्वारा विरोध करने पर कमेटी द्वारा वोटिंग बंद कर दी गई. साथ ही कई फर्जी वोट डालने की भी बात सामने आई है. जब कमेटी से सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर मांगी गई तो वह भी गायब मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details