उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: आरएसएस के स्वयंसेवक बने कोरोना वॉरियर, घर-घर जाकर किया सैनिटाइजेशन - rss volunteers

यूपी के कानपुर में आरएसएस के स्वयंसेवक घर-घर जाकर सैनिटाइजेशन कर रहे हैं. शनिवार को संघ के आधा दर्जन स्वयंसेवकों ने कल्याणपुर के अशोक नगर, गूबा गार्डन, राधा पुरम, माधव पुरम और पुराने शिवली रोड के आस-पास के क्षेत्रों में घर-घर जाकर सैनिटाइजेशन किया.

कानपुर समाचार.
आरएसएस के स्वयंसेवक घर घर जाकर कर रहे सैनिटाइजेशन.

By

Published : Apr 4, 2020, 11:48 PM IST

कानपुर: जिले में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन का जिम्मा संभाला . स्वयंसेवक घर-घर जाकर सैनिटाइजेशन कर लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं.

शनिवार को संघ के आधा दर्जन स्वयंसेवकों ने कल्याणपुर के अशोक नगर, गूबा गार्डन, राधा पुरम, माधव पुरम और पुराने शिवली रोड के आस-पास के क्षेत्रों में घर-घर जाकर सैनिटाइजेशन किया. स्वयंसेवक विभु सिंह भदौरिया ने कहा कि देशभर में कोरोना जैसी महामारी फैली हुई है. इसके बावजूद जिम्मेदार लापरवाही बरत रहे हैं.

स्वयंसेवकों ने कहा कि शहर में सैनिटाइजेशन के नाम पर नगर निगम सरकार की आंख में धूल झोंकने का काम कर रहा है. इसलिए हम लोगों ने घर-घर जाकर सैनिटाइजेशन करने का जिम्मा उठाया है. सैनिटाइजेशन करने वालों में कमल कश्यप, पंकज पांडेय, कपिल बाजपेई, प्रियांशु अग्निहोत्री और विकास शर्मा आदि स्वयंसेवक शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details