कानपुर: जनपद में शनिवार को महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई. सीसामऊ के जरीब चौकी चौराहे पर आरएसएस के स्वयंसेवकों ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया.
आरएसएस के प्रांत प्रचारक श्रीराम की प्रेरणा से स्वयंसेवकों ने जरीब चौकी पर महाराणा प्रताप जयंती मनाई. इस दौरान स्वयंसेवकों ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए.
कानपुर: संघ के स्वयंसेवकों ने मनाई महाराणा प्रताप जयंती, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ध्यान - कानपुर में महराणा प्रताप जयंती मनाई गई
उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार को आरएसएस के स्वयंसेवकों ने महाराणा प्रताप की जयंती मनाई. इस दौरान उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन के संघर्षों को याद किया. इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी किया.
महाराणा प्रताप जयंती मनाया गया
स्वयंसेवक विभु ठाकुर ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन अदम्य साहस, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति जैसे गुणों से पल्लवित था. उनका जीवन संघर्ष और राष्ट्रप्रेम हर भारतीय को गौरव से भर देता है. ऐसे अतुल पराक्रमी महामानव की जयंती पर हम कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं. इस मौके पर विभु ठाकुर, शिव बहादुर सिंह राणा अवनीश गौतम समेत कई स्वयंसेवक मौजूद रहे.