कानपुर:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत कानपुर पहुंच गए हैं. वह तीन दिवसीय प्रांतीय दौरे पर कानपुर पहुंच चुके हैं. वह दिल्ली से ट्रेन द्वारा कानपुर पहुंचे हैं. गुरूवार को वह संघ पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह कई प्रमुख विषयों पर पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे. इस दौरान संघ प्रमुख हाई सिक्योरिटी के बीच में रहेंगे. वहीं आपको बताते चलें कि उनसे मिलने के लिए पहले सभी का कोरोना टेस्ट होगा. टेस्ट में जो निगेटिव आएगा, वही सर संघ चालक मोहन भागवत से मुलाकात कर पाएगा.
आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे कानपुर - आरआरएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत बुधवार देर रात कानपुर पहुंच गए हैं. वह तीन दिवसीय प्रांतीय दौरे पर कानपुर पहुंचे हैं. डॉक्टर मोहन भागवत शहर में 12 सितंबर तक रहकर संघ पदाधिकारियों के साथ कई स्तरीय बैठक करेंगे.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत 9 सितंबर को दिल्ली से कानपुर शहर ट्रेन से चलकर 21:19 बजे पहुंचे. डॉक्टर मोहन भागवत शहर में 12 सितंबर तक रहकर संघ पदाधिकारियों के साथ कई स्तरीय बैठक करेंगे. वहीं आपको बताते चलें की स्टेशन पर संघ के लोगों के साथ-साथ रेलवे के मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय सहित कानपुर का पुलिस फोर्स मौजूद रहा. दिल्ली से आई राजधानी के कोच H-1 में सवार डॉ. मोहन भागवत जैसे ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उतरे. साथ में मौजूद सिक्योरिटी व अन्य पुलिस वालों ने घेरा बंदी कर ली.
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत पहुंचे कानपुर.
- मोहन भागवत दिल्ली से ट्रेन द्वारा कानपुर पहुंचे हैं.
- संघ प्रमुख तीन दिवसीय प्रांतीय दौरे पर कानपुर पहुंचे हैं.
वहीं मोहन भागवत मीडिया कर्मियों से बिना कुछ बोले ही स्टेशन परिसर के बाहर लगी गाड़ी में बैठकर गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए., वही आपको बताते चलें की होटल लिटिल शेफ में सर संघ चालक के रुकने की व्यवस्था की गई है. गुरुवार को मोहन भागवत संघ के लोगों के साथ ही अन्य लोगों से भी मुलाकात करेंगे. गेस्ट हाउस में उनसे मिलने के लिए सभी लोगों की कोरोना जांच होगी. जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी, वही सर संघ चालक मोहन भागवत से मिल पाएंगे. संघ चालक कानपुर में पर्यावरण, गो सेवा, कुटुंब प्रबंधन आदि विषयों पर प्रांत के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. इस दौरान नए लक्ष्य भी तय किए जाएंगे.