उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत और बीजेपी नेता उमा भारती - कानपुर समाचार

आरआरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और बीजेपी नेता उमा भारती भूमि पूजन कार्यक्रम में निमंत्रण मिलने के बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे. जहां से वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उनके साथ कई आरएसएस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कानपुर पहुंचे मोहन भागवत और उमा भारती
कानपुर पहुंचे मोहन भागवत और उमा भारती

By

Published : Aug 4, 2020, 2:24 PM IST

कानपुर:अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में निमंत्रण मिलने के बाद भोपाल से पुष्पक ट्रेन पर सवार होकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत व बीजेपी नेता उमा भारती कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे. साथ में अन्य आरएसएस के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान वह पुष्पक ट्रेन से ही लखनऊ पहुंचेगे, जिसके बाद एक होटल में रुकेंगे और फिर अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगे.

दरअसल 5 अगस्त को रामनगरी अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमिपूजन करेंगे, जिसके बाद ही भव्य मंदिर का निर्माण शुरू होगा. इस कार्यक्रम के लिए कई लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. उसी निमंत्रण पर भोपाल से कानपुर पहुंचे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ में मौजूद रही पूर्व जल संस्थान नदी विकास और गंगा सफाई मंत्री उमा भारती. हालांकि उमा भारती कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी.

कानपुर पहुंचे मोहन भागवत और उमा भारती

ट्रेन आगमन के पहले से ही कानपुर के आरएसएस के नेतागण वहां मौजूद रहे. जो ट्रेन में बैठे मेहमानों के लिए नाश्ता लेकर आए थे. इसके बाद जैसे ही ट्रेन का कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर आठ पर आगमन हुआ, वैसे ही ट्रैन के A1 कोच में बैठे दोनों नेताओं की सिक्योरिटी ने पूरे कोच के चारो तरफ से घेराबंदी कर दी.

वहीं कुछ खास आरएसएस नेताओं से ट्रेन के अंदर ही मोहन भागवत और उमा भारती ने मुलाकात की इस दौरान मीडिया कवरेज पर रोक थी. इस मौके पर रेलवे के मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय भी मौजूद रहे आरएसएस नेताओं के साथ अन्य समाजसेवी भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details