कानपुर: जब-जब चुनाव होते हैं तब- तब भाजपा के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी किसी न किसी रूप में अपनी अहम भूमिका जरूर निभाते हैं. वह कहते हैं की संघ के पदाधिकारी कभी राजनीति नहीं करते. उनका काम हमेशा राष्ट्र सेवा रहा है. हालांकि चुनावी बेला में संघ के एक्टिव होने से कहीं न कहीं भाजपा को सियासी लाभ जरूर मिल जाता है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में प्रथम चरण के मतदान के बाद कानपुर में भाजपा के यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने संघ-भाजपा की समन्वय बैठक में हिस्सा लिया. सिविल लाइंस स्थित एक निजी होटल में हुई बैठक में आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरुण मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री व भाजपा के यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों व छह विभागों के विभाग प्रचारकों को मोदी-योगी सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी दी. साथ ही जनता तक पहुंचने के लिए संघ के सुझाव मांगे. सह सर कार्यवाह अरुण ने कहा कि हमें अपने कर्तव्य बोध का पालन करते हुए मतदान करना है. इसके लिए सभी स्वयंसेवक तैयार रहें और 100 फीसदी मतदान का लक्ष्य होना चाहिए. इस भाव को सभी अपने अंदर भी जाग्रत करें.