उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल जा रहे 14 साल के बच्चे पर रॉटविलर कुत्ते ने किया हमला, पैर से नोंचा मांस

कानपुर में रॉटविलर कुत्ते ने एक 14 साल के बच्चे पर हमला कर दिया. इस दौरान कुत्ते ने बच्चे के पैर से मांस नोंच लिया.

Etv Bharat
kanpur Rottweiler dog

By

Published : Oct 7, 2022, 7:35 PM IST

कानपुरःशहर के नजीराबाद थाना क्षेत्र में 14 साल के बालक पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया. रॉटविलर नस्ल के कुत्ते ने किशोर के पैर से मांस नोंच लिया. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ नगर निगम और थाने में शिकायत की है. बताया जा रहा है कि कुत्ता कानपुर नगर निगम में पंजीकृत नहीं था.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को लाजपत नगर में रहने वाले कारोबारी मोहित सेठ का 14 साल के बेटा सुबह स्कूल जा रहा था. जैसे ही वह अपने घर से निकला तो पड़ोस में रहने वाले दीपक टंडन के घर का रॉटविलर नस्ल का कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. इससे बच्चा वहीं गिर गया और कुत्ते ने उसके पैर से मांस नोच लिया.

शिकायती पत्र की कापी
इतना ही नहीं रॉटविलर कुत्ते ने बच्चे के शरीर पर कई जगह काट लिया. कुत्ते को बालक पर हमला करते देख आस-पास मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बचाया. घटना की तुरंत बाद बालक के परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे और इलाज कराया. पीड़ित परिवार ने नगर निगम और नजीराबाद थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ेंः100 करोड़ का म्युनिसिपल बांड लाएगा कानपुर नगर निगम

ABOUT THE AUTHOR

...view details