कानपुर: महानगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शहर में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या अब 79 पहुंच गई है. शहर में अब तक 17 हॉटस्पॉट और रेड जोन बनाए गए थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाते हुए 19 कर दी गई है.
कानपुर में अब 19 हॉटस्पॉट, रोशन नगर और बेगमपुरवा इलाके भी हुए शामिल - कानपुर में लॉकडाउन
कानपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के चलते हॉटस्पॉट और रेड जोन की संख्या भी बढ़ा दी गई है. शहर में अभी तक 17 हॉटस्पॉट थे, वहीं अब 19 कर दिए गए हैं.
19 हुए हॉटस्पॉट
कानपुर महानगर के रावतपुर के रोशन नगर और बेगमपुरवा को भी हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. इस तरह शहर में कुल हॉटस्पॉट 19 हो गए हैं. रोशन नगर के एक किलोमीटर के दायरे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इलाके की गलियों में बैरिकेडिंग कर दी गई. वहीं बेगमपुरवा में भी सारी गलियों को ब्लाक कर दिया गया और 1 किलोमीटर तक के दायरे को हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया गया.
होम डिलीवरी के जरिए होगी वस्तुओं की आपूर्ति
इन सील किए गए इलाकों में किसी के भी आने जाने पर पूरी तरीके से पाबंदी है. पुलिस का सख्त पहरा तैनात है. सभी हॉटस्पॉट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कुछ स्थानों पर पीएसी भी लगाई गई है. जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के जरिए कराई जा रही है. वहीं संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर सैंपलिंग कराई जाएगी. इसके आलावा पूरे इलाके को सैनिटाइज कराया जाएगा.