कानपुर: जनपद के गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के दादा नगर पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर मोबाइल शॉप पर चोरों ने लाखों का माल पार कर के पुलिस को खुली चुनौती दी है. पुलिस घटना की पड़ताल में जुटी है.
कानपुर: शटर काटकर चोरों ने उड़ाए लाखों के मोबाइल - फोन चोरी
कानपुर में चोरों ने मोबाइल की दुकान से लाखों के फोन चोरी कर लिए. इस घटना को अंजाम देने के लिए चोर शटर काटकर दुकान के अंदर दाखिल हुए थे.
चोरो ने उड़ाये लाखों के मोबाइल.
दुकान मालिक रवि को दुकान का पूरा सामान गायब मिला. उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने दुकान पर लगे सीसीटीवी को खंगाला, जिसमें चोरी करने वाले चोर कैद हैं. सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश जारी है.
उनके दुकान में रखे 60 एंड्रॉइड मोबाइल और नौ छोटे मोबाइल चोरी हुए हैं. जिसकी कीमत लगभग आठ लाख रुपये बताई जा रही है.
रवि कुमार, दुकान मालिक