कानपुर: बकरा व्यापारी के घर से 19 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक बड़ा खुलासा किया है.
कानपुर: बकरा व्यापारी के घर में लूट, रिश्तेदार ने ही रची थी साजिश - यूपी खबर
उत्तर प्रदेश के कानपुर से बकरा व्यापारी से लूट का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया की लूट व्यापारी के खुद के मामा के बेटे ने कराई थी. हालांकि चार आरोपीयों में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है.
मामा के बेटे ने की व्यापारी के घर लूट
जानिए क्या है पूरा मामला
- कानपुर में बकरा व्यापारी के घर लूट हो गई है.
- लूट में 19 लाख रुपय के चोरी होने की बात सामने आई है.
- चार बदमाशों ने आठ जुलाई को बिठूर इलाके में लूटा था.
- लुटेरों ने आंख में मिर्च डाल कर लूट की थी.
- पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है.
- व्यापारी के मामा के लड़के राजू ने लूट कराई थी.
- चार लुटेरों में से एक को लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
- गिरफ्तार आरोपी के पास से साढ़े तीन लाख बरामद हुए है.
मामले की सूचना के मुताबिक व्यापारी के मामा के लड़के ने लाखों रुपये की लूट करवाई थी. व्यापारी के मामा का बेटा खुद भी बकरा व्यपारी था. व्यापार में घाटा हो जाने का कारण उसने मेराज को मान लिया था, जिसके कारण उसने मेराज को धमकी भी दी थी. मेराज अपना व्यापार चलाता रहा इसलिए गुस्सें में आए राजू ने मेराज के साथ लूट करा दी.