कानपुर:जिले में चोरों ने महाराजपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर हार्डवेयर की दुकान का शटर तोड़कर 55 हजार रुपए और 50 हजार की चेक लेकर फरार हो गए. चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
कानपुर: हार्डवेयर दुकान में चोरी, 55 हजार नकदी और 50 हजार का एक चेक ले उड़े चोर - कानपुर में चोरी
यूपी के कानपुर में बीती रात चोरों ने एक हार्डवेयर की दुकान को निशाना बनाया. दुकान से चोर 55 हजार रुपए नकदी और 50 हजार का एक चेक लेकर फरार हो गए.
बताते चलें कि सीसीटीवी फुटेज में पांच बदमाश बाइकों से आते-जाते दिखाई दे रहे हैं. इनमें से तीन ने खाकी कलर की वर्दी पहन रखी थी. पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर करीब 11 बजकर 21 मिनट पर दुकान का शटर तोड़ा गया. इसके बाद 2 चोर दुकान के अंदर घूसे और पांच मिनट बाद दुकान से बाहर आ गए. फिर दोबारा कुछ देर बाद चोर बाइक से आए और पांच मिनट बाद सभी चोर बाइक से भाग निकले.
बता दें कि चकेरी थाना क्षेत्र के बीबीपुर निवासी सुशील सिंह की महाराजपुर थाने से 50 कदम की दूरी पर हाथीपुर मोड परसिंह ट्रेडिंग कंपनी के नाम से हार्डवेयर की दुकान है. सुशील सिंह के अनुसार, गुरुवार रात वह दुकान बंद कर घर चले गए थे. दूसरे दिन शुक्रवार सुबह उन्हें सटर तोड़कर दुकान में चोरी होने की सूचना मिली. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.